प्रधानमंत्री जी ने सारे राजनीतिक पूर्वानुमानों को ध्वस्त करते हुये सुश्री निर्मला सीतारमण को देश का रक्षा मंत्री बना दिया. वे देश की पहली पूर्णकालिक महिला रक्षा मंत्री हैं .इससे पहले स्व. इन्दिरा गान्धी कुछ समय रक्षा मंत्री रही थीं.
निर्मला जी भारत के कई राज्यों का प्रतिनिधित्व करती हैं. इनका जन्म तमिलनाडू में हुआ. वे केरल से स्नातक हैं. इनकी ससुराल आंध्र में है और संसद में वे कर्नाटक दे राज्य सभा की सदस्य हैं .जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय ,नई दिल्ली में भी उन्होने शिक्षा ग्रहण की.
नितिन गडकरी जब भाजपा के अध्यक्ष थे, तब पहली बार उन्हें भाजपा का प्रवक्ता बनाया गया. जिसका उन्होने बखूबी निर्वाह किया. उसके बाद उन्होने पीछे मुड़ कर नहीं देखा. मोदी जी के मंत्रिमंडल में वे कैबिनेट मन्त्री बनी. उनकी क्षमता व कुशलता के कारण मंत्रिमंडल के हाल के फ़ेरबदल में उन्हें रक्षा मंत्री जैसा महत्वपूर्ण पद दिया गया. उन्हें ढेरों शुभकामनाये.
इसे महिला सशक्तीकरण की दिशा में भी एक बडे कदम के रूप में भी देखा जा सकता है. महिलायें अब पुरुषों के काम करने लगी हैं.भले ही मोदी जी की अपनी पत्नी को साथ न रखने पर आलोचना होती हो पर इस देश की सरकार में विदेशमंत्री व रक्षा मंत्री महिलायें हैं.और गृहमंत्री पुरूष.यह मोदी जी के मंत्रिमंडल की विलक्षण विशेषता दृष्टिगोचर हो रही है.
Sunday, September 3, 2017
देश की नई रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment