गाँधी के गुजरात में मोदी का उपवास ,
चीफ मिनिस्टर ने कहा यह गंभीर प्रयास ,.
कांग्रेस को लग रहा यह गाँधी का उपहास ,
मोदी ने तो कर दिया सदभाव का सत्यानाश .
अनशन क्या था ? हो रहा ,ज्यों कोई भारी जलसा ,.
बीजेपी के नेताओं का जमघट ,जम कर बरसा ,
अडवाणी से लेकर हेमा मालिनी ने की शिरकत ,
शिव सेना और राज ठाकरे ने भी बढाई हिम्मत .
बाघेला संग कांग्रेस ने किया जबाबी अनशन .,
साराभाई मल्लिका ने भी किया विरोध प्रदर्शन
राशिद अल्वी ,जे ड़ी यू ने कोसा इसको जम कर ,
हुए करोडो खर्च , तो माने कैसे इसे जनहितकर?
समझाया मोदी ने उनको यह विकास का फंडा,
कभी -कभी सद्भाव बढ़ाता है शासन का डंडा ,
यह माडल गुजरात, जिसका लोहा माने अमरीका
इसके आगे कांगेस का शासन लगता फीका .
अगर हो गये इस विकास -अनशन में करोडो खर्च .
क्यों लगती है कांग्रेस के नेताओं को मिर्च ?
यह जनता का धन है और अनशन है जनसेवक का ,
दिखा रहा हर चैनल ,इसमें भाग ले रहा हर तबका .
सूफी मत के इक इमाम ने पहनाई मोदी को चादर ..
टोपी पहना सके नहीं वे ,क्योकि झुका नहीं था मोदी का सर .
यह भी था सद्भाव विलक्षण , मोदी के विकास माडल का ,
बीजेपी क़ी राजनीति का , मोदी क़ी जनप्रियता ,बल का .
आने वाला नया इलेक्शन , पी एम् क़ी है दावेदारी .
मोदी बीजेपी में नायक , उन पर गड़ती नजरें सारी
संघ ,राज और.शिव सेना को , मोदी लग रहे सबसे प्यारे .
अडवाणी ,सुषमा व ,जैतली , मोदी से लगते सब हारे.
राजनीति क़ी चाल अनोखी ,कब बन जाये कोई नायक ?
लोकतंत्र में जनता का मन .किसको ठहरा दे खलनायक?
आने वाले है चुनाव अब ,देखे किसको कौन रिझाता ?
भ्रष्टाचार विरोधी अन्ना का मत अब कितना रंग लाता ?
Monday, September 19, 2011
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment