होली का त्यौहार भारतीय सांस्कृतिक जीवन में एक नये उल्लास का संचार करता है । गरीब हो या अमीर ,सभी अपनी समस्याओं को इस अवसर पर भुला कर मस्ती से सराबोर हो जाते हैं और जीवन की जटिलताओं से पल भर को पा लेते है । इस पावन अवसर पर कुछ काव्यात्मक अभिव्यक्ति की इच्छा हुई ।
............... होली में ..................
छाये रंगों की ऐसी बहार होली में ,
आये मन में ऐसा खुमार होली में ,
तन के संग , मन भी रँग जाएँ ;
उठे ऐसी हुँकार होली में ।
भूलें सब राग-द्वेष होली में ,
दिखे सदभाव का परिवेश होली में ,
भूल जायें क्षेत्र,भाषा,जाति की बातें ;
दिखायें एकता का वेष होली में ।
दिल जोड़ने का आये विचार होली में ,
खुशियों की छाये बहार होली में ,
भूले सभी सारे गिले -शिकवे ;
बहे देश में ऐसी बयार होली में ।
..........................ब्लॉग जगत के सभी पाठकों को होली की हार्दिक शुभकामनायें ..............................
Saturday, February 27, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
सराबोर करदे तनमन सात रंगों से
ReplyDeleteहो जाओ तैयार होली में
मय के नशे से गाढ़ा है रंगों का नशा
जिसका उतरे न ख़ुमार होली में
गले मिलो ऐसे कि दिल भी मिल जाएँ
हो प्यार बेशुमार होली में
आपकी उत्कृष्ट कविता के इन्द्रधनुषी बधाई - वीणा
आपकी उत्कृष्ट कविता के लिए इन्द्रधनुषी बधाई - वीणा
ReplyDelete