फिल्म जगत की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का हृदय गति रुक जाने से मुंबई में गत दिवस (3 जुलाई (निधन हो गया. वे 71 साल की थीं. उनका अंतिम संस्कार आज शुक्रवार को मुंबई स्थित मलाड के मालवाणी के कब्रिस्तान हुआ.
अपने चार दशक से अधिक के लंबे कैरियर में सरोज खान ने 2,000 से ज्यादा फिल्मी गीतों में कोरियोग्राफी की..
उन्हें अपनी कोरियोग्राफी की उत्कृष्टता पर तीन बार 'नेशनल अवॉर्ड' प्राप्त हुआ. संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास के गीत 'डोला रे डोला', माधुरी दीक्षित की फिल्म तेजाब के यादगार आइटम सॉन्ग 'एक-दो-तीन' एवं 2007 में आई फिल्म 'जब वी मेट' के गीत ' ये इश्क...' के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया.
सरोज खान ने अंतिम बार 2019 में करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस के अंतर्गत बनी फिल्म ' कलंक' में 'तबाह हो गए...' गीत को कोरियोग्राफ किया था जिसमें माधुरी दीक्षित थीं.
फिल्म जगत की अनेक हस्तियों ने आज उनके साथ बीते अपने अनुभवों को साझा किया. माधुरी दीक्षित, करीना कपूर एवं शाहरुख खान ने अत्यंत भावुक होकर याद किया.
बड़े ही संघर्षो में रह कर उन्होंने कोरियोग्राफी में नई ऊचाइयाँ को छुआ और नृत्य (dance) को एक सम्मानजनक स्थान दिलाया. कोरियोग्राफी के क्षेत्र में उनके योगदान को कभी भुलाया जा सकेगा.
🙏🙏🙏
अचानक ही ये समाचार आज मुझे भी दुखी कर गया | मास्टर जी को नमन और श्रद्धाञजलि
ReplyDeleteविनम्र श्रद्धांजलि!
ReplyDeleteमेरी। जन्मे श्रधांजलि है सरोज खान की को ...
ReplyDeleteसरोज खान जी को हार्दिक श्रद्धांजलि।
ReplyDelete