Sunday, August 7, 2011

गोपाल कृष्ण सक्सेना की गज़ल

बुन्देलखंड के जालौन जनपद के मूल निवासी तथा मध्य प्रदेश में छिंदवाडा में अंग्रेजी साहित्य के प्रोफ़ेसर स्व गोपाल कृष्ण 'पंकज 'ने हिंदी गजल को एक नई पहचान दी हैप्रस्तुत है उनकी दो गजलें -
शिव लगे , सुन्दर लगे
शिव लगे , सुन्दर लगे,, सच्ची लगे,
बात कुछ ऐसी कहो अच्छी लगे
मुद्दतों से मयकदों में बंद है ,
अब ग़ज़ल के जिस्म पर मिटटी लगे
गीत प्राणों का कभी था उपनिषद
अब महज बाजार की रद्दी लगे
रक्स करती देह उनकी ख़्वाब में ,
अब महज डल झील में कश्ती लगे
जुल्फ के झुरमुट में बिदिया आपकी.
आदिवासी गाँव की बच्ची लगे
याद माँ की ऊँगलियों की हर सुबह ,
बाल में फिरती हुई कंघी लगे
जिंदगी अपनी, समय के कुम्भ में ,
भीड़ में खोयी हुयी लड़की लगे
जिस्म 'पंकज 'का हुआ खँडहर मगर ,
आँख में बृज -भूमि की मस्ती लगे

हिंदी ग़ज़ल

उर्दू की नर्म शाख पर रुद्राक्ष का फल है
सुन्दर को शिव बना रही हिंदी गजल है



No comments:

Post a Comment